राजकीय इंटर कॉलेज कोटि अठूरवाला के मैदान पर खेली जा रही शहीद राजेश नेगी फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका सभासद संदीप नेगी ने मुकाबलों का शुभारंभ कर खिलाड़ियों से परिचय किया। पहला मुकाबला इंदिरा फुटबॉल क्लब देहरादून और ऋषिकेश के मध्य खेला गया। बारिश के बीच भी मुकाबला जारी रहा। जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए इंदिरा क्लब देहरादून ने 6-2 से ऋषिकेश की टीम को पराजित किया। उसके बाद दूसरा मुकाबला केवाईसीएफसी देहरादून और लच्छीवाला के बीच खेला गया, जिसमें केवाईसीएफसी देहरादून ने लच्छीवाला को 3-1 से हराया। इस तरह देहरादून की दोनों टीमों को प्रतियोगिता में शानदार बढ़त मिल गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष करतार सिंह नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता में 14 टीमों का पंजीकरण हो चुका है। अभी प्रतियोगिता के प्रारंभिक मुकाबले खेले जा रहे हैं। जल्द दूसरे राउंड के मैच शुरू हो जाएंगे।
फुटबॉल में दून की टीमों ने जीते मुकाबले